गुरदासपुरः बटाला कादियां रोड़ चुंगी के पास 26 जून की रात 9 बजे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने पंजाब के गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया की माता हरजीत कौर और उसके एक रिश्तेदार करणवीर सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
हमलावरों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब वह रात को अपने घर के बाहर स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे थे। 27 जून को सुबह इसकी जिम्मेदारी बंबीहा गैंग के गैंगस्टर डोनी बल, बिल्ला मांगा, प्रभ दासूवाल व कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली है। करनवीर गैंगस्टर जग्गू का सारा काम संभालता था और भगौड़े साथी और हथियार संभालता था।
हमने इसको मारकर अपने भाई गोरे बरियार का बदला लिया है। जबकि इसको पता था कि गोरे का हमारे साथ कोई लेनदेन नहीं था, लेकिन आज हमने जायज मारे हैं। आगे से भी हमारा कोई भाई मरता है तो भुगतने को तैयार रहें और जो हमारे खिलाफ बोलते है, वह भी तैयार रहें।
वहीं बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह बात भी कही है कि वह जग्गू की माता को टारगेट करने नहीं आए थे। गलती के साथ उनकी माता की मौत हुई है जिसके लिए वह अफसोस प्रगट कर चुके हैं। वहीं इसके बाद आज एक और पोस्ट सामने आई है जो कि जग्गू भगवान पुरिया की टीम के द्वारा पोस्ट की गई है जिसमें लिखा गया है कि हमें कोई गलत न कहें, अब हद पार हो गई।
उक्त घटना के बाद जग्गू भगवानपुरिया ग्रुप की ओर से भी एक पोस्ट डाली गई है। जिसमें लिखा गया है कि हमारे भाई और माता का जो कत्ल हुआ गलत हुआ। हमारी जो दुश्मनी है, वह आपस में है न कि एक दूसरे के परिवार के साथ। मां-बाम सबके आम लोगों की तरह रहते हैं। हमने जिन लोगों का कत्ल किया वह हमारी तरह क्रिमिनल थे, आम लोग नही। गैंगवार चलती है, लेकिन परिवार को टारगेट करना गलत है।
इन्होंने कुछ समय पहले भी एक दस साल के बच्चे का कत्ल कर दिया था और बाद में माफी मांग ली थी। हमने कभी किसी के परिवार का नुक्सान नहीं किया। पहले भी हमारे भाईयों के कत्ल हुए और हमने बदले भी लिए। चलो आज हमारा भाई और मां चले गये, आज चैलेंज करने का टाइम नहीं है।
ये वाहेगुरु तय करेगा कि आगे क्या होगा। वो मां जिसने मेरे लिए बहुत तंगी देखी, मैं उसका देना नहीं दे सकता, आज मैं अपने बाप को भी याद कर रहा हूं। वाहे गुरू मेहर करें अब हमें भी कोई गलत न कहें, क्योंकि अब हद पार होगी।
वही गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की माता और रिश्तेदार का कल शाम को पुलिस की हाजरी मैं पोस्टमार्टम करवाया गया था और आज उनका अतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जग्गू का बड़ा भई मनदीप सिंह मन्नू विदेश में रहता है। जिसके आने के बाद ही जग्गू भगवानपुरिया की माता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।