बठिंडा: शहर के मुलतानिया पुल के पास स्थित सरसा रेलवे लाइन पर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक युवक ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
मृतक युवक की पहचान मनीष निवासी दुगल पैलेस, प्रताप नगर के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल रखवाया दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही केनाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और वह पीड़ित परिवार के सदस्यों के बयानों पर बनती कार्रवाई जरूर करेंगे।