पठानकोटः जिले में दूसरे दिन हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर बारिश से उमस भी काफी बढ़ गई है। लोग इसका शिकार होकर बीमार पड़ते नजर आ रहे हैं, इस संबंध में जब सिविल अस्पताल के डॉक्टरों से बात की तो उन्होंने बताया कि बारिश के कारण मौसम में काफी बदलाव आया है और उमस भी बढ़ गई है। जिसके कारण लोग खांसी, जुकाम और डायरिया जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, जिसमें बच्चों की संख्या ज्यादा है।
इस मौसम में डायरिया की समस्या होने पर लोगों को बिना किसी से पूछे आरएस का घोल पीना शुरू कर देना चाहिए और बाहर से दवा लेने की बजाय डॉक्टरों से जांच करवाकर ही दवा लेनी चाहिए। इस मौसम में लोगों को अपने आस-पास अधिक से अधिक सफाई रखनी चाहिए तथा खाने से पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में डायरिया से पीड़ित मरीज अधिक आ रहे हैं तथा अस्पताल में इस बीमारी से निपटने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं ताकि लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।