गुरदासपुरः जिले में बाबरी अस्पताल के पास ऑटो और ई-रिक्शा सहित कार में टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादस में एक महिला की मौत हो गई। वहीं 2 बच्चों सहित 4 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की जानकारी देते हुए घायल जसपाल सिंह ने बताया कि कार की ऑटो रिक्शा के साथ टक्कर हुई, जिसके बाद ऑटो उनकी ई-रिक्शा के साथ टकरा गया।
इस दौरान वह साथी के साथ बातें कर रहा था और हादसे का शिकार हो गया। वहीं दूसरे घायल लक्खा मसीह ने बताया कि उसके ऑटो में पीछे कार से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद वह आगे ई-रिक्शा से टकरा गया। वहीं घायल रंजीत ने बताया कि वह ऑटो में बैठा हुआ था। इस दौरान वह ऑटो में बैठा हुआ था और पता ही नहीं लगा कि यह हादसा कब हो गया। इस घटना में वह बच्चों के संभालने में लग गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
वहीं रंजीत ने बताया कि वह पत्नी और दो छोटी बच्चियों के साथ बाबरी अस्पताल इलाज के लिए जा रहा था। इस दौरान जब वह अस्पताल के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आई बोलेनो गाड़ी ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिस कारण ई-रिक्शा दूसरे ई-रिक्शा से टकरा गया। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई। वहीं दोनों बच्चियों सहित वह हादसे में घायल हो गया। दूसरी और दूसरे ई-रिक्शा चालक 3 लोग जख्मी हो गए। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में पत्नी गाड़ी के नीचे आ गई थी। पत्नी को लोगों की मदद से खींचकर गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई।