पंचकूलाः पिंजौर के गणेशपुर भोरिया गांव की पंचायत के उपचुनाव परिणाम के बाद गांव पत्तन में सरपंच चुने जाने की खुशी में हवाई फायरिंग की घटना सामने आई है।
Haryana News: सरपंच चुने जाने की खुशी में युवक ने किया हवाई फायर, video viral pic.twitter.com/wTk32M7bd9
— Encounter India (@Encounter_India) June 18, 2025
वीडियो में सरेआम नौजवान फायरिंग करते दिखाई दे रहे है। युवकों की ओर से गांव गणेशपुर भोरिया के सरपंच के चुनाव जीतने पर घर में जीत का जश्न मनाया जा रहा था। वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवक की पहचान की और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पार्टी का आयोजन सरपंच के घर पर हो रहा था इसलिए के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।