मैनपुरीः पूर्व भाजपा नेत्री के बेटे की अश्लील वीडियो प्रसारित करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने साढू को गिरफ्तार किया है। दरअसल, भाजपा की कथित नेत्री सीमा गुप्ता के विवाहित बेटे शुभम गुप्ता और उसकी प्रेमिका के अश्लील वीडियो वायरल मामले और घरेलू हिंसा में दर्ज केसों में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने शुभम के साढ़ू नीरज गुप्ता को गिरफ्तार करने के बाद अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि नीरज का मोबाइल भी जब्त करते हुए जांच के लिए साइबर सेल या फिर आगरा एफएसएल भेजा जाएगा, ताकि पता किया जा सके कि उसने कितने वीडियो वायरल किए, उसे वीडियो कहां से प्राप्त हुए थे। इधर, महिला थाना पुलिस ने घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना के मुकदमे में वादी शीतल गुप्ता को बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। आरोपी शुभम व उसके परिजन को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया में लग गई है। आरोपी बिना पुलिस की अनुमति के जिला भी नहीं छोड़ सकेंगे।
इसके अलावा पुलिस जांच में सहयोग करेंगे और जब भी पुलिस पूछताछ के लिए बुलाएगी थाने पर हाजिर होना पड़ेगा। महिला थाने की इंस्पेक्टर हेमलता सिंह का कहना है कि वादी शीतल को बयानों दर्ज कराने के लिए कहा गया है। वादी पक्ष के बयान की प्रकिया होने के साथ ही आरोपी पक्ष के नोटिस भी जारी करने की दिशा में पुलिस काम कर रही है। शीतल गुप्ता द्वारा दर्ज कराए घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न के इस केस में सास सीमा गुप्ता, पति शुभम गुप्ता, ससुर भगवत शरण गुप्ता, ननद कोमल गुप्ता उर्फ लवली नामजद है।
वहीं, वायरल वीडियो प्रकरण में शुभम गुप्ता की प्रेमिका ने शहर कोतवाली में शुभम की पत्नी शीतल गुप्ता, उसके जीजा नीरज गुप्ता और बहन खुशबू के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शहर कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि वादी महिला को बयानों के लिए बुलाया गया है। आरोपी पक्ष में से नीरज गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में विवेचना प्रचलित है।