अमृतसरः नशे के खिलाफ अभियान के तहत लगातार पंजाब पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर पुलिस के बड़े अधिकारी लगातार पंजाब के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रहे हैं। इसी क्रम में अमृतसर के हरिपुरा इलाके में स्पेशल डीजीपी रेलवे शशि प्रभा द्ववेदी द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ विशेष सर्च अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर भी मौजूद रहे।
डीजीपी द्ववेदी ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को लगातार बड़ी सफलताएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से हरिपुरा इलाका नशे के मामलों में बदनाम होता जा रहा था। इसी के चलते आज हरिपुरा इलाके में छापेमारी की गई है, जो शाम तक जारी रहेगी। इस छापेमारी के दौरान क्या-क्या बरामद होगा, इसके बारे में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर शाम को मीडिया को विस्तार से जानकारी देंगे।