लुधियानाः जिले के ताजपुर रोड पर एक खेत में सुबह शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर मृतक की तलाश के लिए जांच शुरू की और पूछताछ के बाद मृतक के रिश्तेदारों का पता चलने पर उन्हें सूचित किया गया।
जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि मृतक ओम प्रकाश उनके फूफा हैं और उनके 2 बच्चे हैं। वह गीता नगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और यहां लुधियाना में किराए पर रहते हैंं। उन्होंने बताया कि उनके साले ने उन्हें सूचना दी थी कि उनके फूफा का शव ताजपुर रोड पर खेत में पड़ा हुआ है जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश के सिर पर चोट के निशान है और मौके पर उनकी बाइक भी नहीं मिली है। वह अभी कुछ दिन पहले ही गांव से लौटे थे। व्यक्ति ने बताया कि उनके फूफा का किसी से कोई झगड़ा नहीं था वह काम से सीधा घर जाते थे और किसी से किसी प्रकार की कोई रंजिश नहीं थी। उन्होंने बताया कि पुलिस उनके शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले गई है।
वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है तथा शव को लुधियाना के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत के कारण का खुलासा होगा।
