ऊना/सुशील पंडित: पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के निर्देशानुसार डीएसपी हरोली मोहन रावत के नेतृत्व में थाना टहलीवाल की पुलिस टीम जिसमें एसएचओ थाना टाहलीवाल रिंकू सूर्यवंशी, एएसआई हरीश सैन, मुख्या आरक्षी दविन्द्र प्रकाश , परमजीत सिंह , आरक्षी अकुंश ठाकुर , नीरज कुमार ,बलजीत सिंह, जसवंत सिंह द्वारा बाथडी में नाकाबंदी की गई थी ।नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी ली जा रही थी । तलाशी के दौरान एक गाड़ी संख्या (पीवी 31जे-4128) को जांच के लिए रोका गया और शक के आधार पर तलाशी ली गई, तो तलाशी के दौरान 23.69 ग्राम अफीम तथा 31.04 ग्राम चरस बरामद की गई। गाड़ी में 4 लोग सवार थे।
आरोपित युवकों की पहचान मनीष कुमार (35)पुत्र वक्शी राम गांव घटारो तह0 व जिला नवाशहर (पंजाव) जगजीत सिह पुत्र प्रेम सिह(32) गांव घटारो जिला नवाशहर पंजाव, मनप्रीत सिह(24) पुत्र वलविन्द्र कुमार गांव चाहल खुर्द डा0 कमाम तह0 व जिला नवाशहर पंजाब व मनप्रीत(21) पुत्र परमजीत लाल गाव भरोमजारा डा0 दोसांज खुर्द तह0 व जिला नवाशहर पंजाब के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।इसके अलावा नाकाबंदी के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत भी 32 चालान करके 12000/- जुर्माना वसूल किया गया है तथा 02 वाहनों को धारा 207 मोटरवाहन अधिनियम के तहत इंपाउंड किया गया ।
