छत्तीसगढ़ः एक युवक को हाथ छोड़कर स्टंट करना भारी पड़ गया। जिससे युवक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बेलटिकरी के मुख्य मार्ग में देर रात युवक बाइक में हाथ छोड़कर स्टंट कर रहा था, इसी दौरान वह ट्रक के सामने आ गया। ट्रक और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बाइक सवार समीर बंजारे (19) गंभीर घायल हुआ, वहीं ट्रक पास के पुल में जा पलटा। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने बताया कि जांच में ग्रामीणों ने बताया कि घायल समीर ग्राम दुम्हानी का निवासी है। जो मुख्य मार्ग में हाथ छोड़कर स्टंट करते हुए वाहन चल रहा था। सामने से कोयला लेकर आ रही ट्रक से भिड़ंत हो गई। घटना के बाद युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया है वही ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है।