जालंधर, ENS: फिल्लौर में पुलिस ने नकली हार्पिक प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी का पर्दाफाश किया है। दरअसल, पुलिस ने हार्पिक कंपनी के फील्ड अधिकारी की शिकायत पर मशहूर दुकान कांशी राम नरिंदर कुमार की दुकान पर दबिश दी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रेलवे रोड पर स्थित दुकान पर रेड करके भारी मात्रा में नकली हार्पिक के डिब्बे बरामद किए है।
जिसके बाद पुलिस ने दुकान मालिक नरिंदर कुमार के खिलाफ धारा 63 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया। कंपनी में कर्मी हरीश ने कहा कि उनकी कंपनी रैकिट बनकिसर प्राइवेट लिमिटेड ब्रांड हार्पिक की नकली सप्लाई शहर में हो रही है। उन्हें पता चला कि फिल्लौर किला रोड पर दुकान कांशी राम नरिंदर कुमार है। वहां पर उनकी कंपनी का मार्का लगाकर नकली प्रोडेक्ट बेचे जा रहे हैं। जिसके बाद दुकान पर पुलिस के साथ जाकर चैकिंग की गई तो वहां भारी मात्रा में हार्पिक पड़ा था, जोकि नकली था।
हार्पिक कंपनी के अधिकारी हरीश कुमार ने बताया कि उनके पास पंजाब के सभी जिलों, शहरों और गांवों की दुकानों पर बिकने वाले सामान का रिकार्ड होता है। फिल्लौर शहर और उसके साथ लगते गांवों में हार्पिक की सेल दिन प्रतिदिन गिरती जा रही थी जिस पर कंपनी के अधिकारियों ने शहर की बड़ी होलसेल की दुकानों पर जाकर वहां से हार्पिक खरीद कर उसे जांच के लिए लैब में भेजा। जिसमें से हार्पिक की जो बोतलें उन्होंने कांशी राम नरिंदर कुमार की दुकान से खरीदी थी वह सभी नकली पाई गई।