गुरदासपुरः ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों के साथ शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति की ओर से बहस करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बताया कि वीडियो शहीद नवदीप सिंह गेट के पास की है, जहां एक मोटरसाइकिल सवार को जांच के लिए रोका था। वह शराब के नशे में था। इस दौरान वह ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ बहस करने लगा। जिसके बाद उस पर सख्ती दिखाते एल्कोहल की जांच की। पुष्टी होने के बाद बाइक सवार का चालान काटा गया है।