झज्जर: बहादुरगढ़ में शनिवार को पुलिस चौकी के पास स्थित घर में एक का कंप्रेशर फटने से धमाका हो गया। हादसा इतना भीषण था कि इसमें एक ही परिवार के 4 लोगों के मरने की खबर है। इनमें 2 बच्चे शामिल हैं। वहीं 5वां झुलस गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

हादसा सेक्टर-9 312 P के मकान में हुआ है। पड़ोसी ने बताया कि ब्लास्ट के बाद मकान में आग लग गई। पहले हमने हथौड़े से दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं टूटा। इसके बाद और लोगों को इकट्ठा कर दरवाजा तोड़ा। ये परिवार यहां किराए के मकान में रहता था।