मुरैनाः जिले के अंबाह में रेत माफिया की गुंडागर्दी देखने को मिली। जहां रेत माफिया की ओर से वन विभाग की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर छुड़ा ले जाने का वीडियो सामने आया है। माफिया के लोगों ने पहले ट्रैक्टर के सामने अपनी बाइक को जमीन पर गिराकर ट्रैक्टर को रुकवाया।
इसके बाद वनकर्मियों पर एक साथ हमला कर ट्रैक्टर छुड़ा ले गए। अंबाह वन रेंज ऑफिसर वीर कुमार तिर्की ने बताया कि एसएएफ के 2 जवानों समेत वो अपने स्टाफ के साथ गश्त के लिए मुरैना गए थे। अंबाह लौटते समय बरेह के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चंबल नदी के रेत से भरी हुई दिखाई दी। ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा कर उसे रोकने की कोशिश की गई। इसी दौरान ड्राइवर ने ट्रॉली को पलटा दिया।
तभी तीन बाइकों पर 9 अज्ञात व्यक्ति आए और मोटरसाइकिल एजेंसी के सामने रोड पर ट्रैक्टर के सामने बाइकों को गिराकर ट्रैक्टर को रोक लिया। वन अमले के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाकर कर ले गए। वन विभाग के एसडीओ भूरा गायकवाड़ ने बताया कि इस दौरान टीम ने ट्रैक्टर के फोटो और वीडियो भी बनाए। मामले की शिकायत अंबाह थाने में दर्ज करा दी गई है।
