एजुकेशनः NBEMS यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने NEET PG 2025 एग्जाम की फाइनल डेट जारी कर दी है। बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिस के मुताबिक नेशनल एलिजिबलिटी एंट्रेस टेस्ट (NEET) PG 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। ये एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में दो शिफ्ट में होगी। नोटिस में कहा है कि NEET PG 2025 के लिए सूचना बुलेटिन को ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर सही समय पर जारी किया जाएगा। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में NBEMS ने NEET PG में शामिल होने के लिए इंटर्नशिप पूरी होने की तारीख की घोषणा की गई थी। यह तारीख 31 जुलाई 2025 है।
देश भर में लगभग 52,000 पोस्ट ग्रेजुएशन सीटों के लिए हर साल लगभग 2 लाख MBBS ग्रेजुएट NEET PG देते हैं। पिछले साल पहली बार NEET PG जनरल एक शिफ्ट फॉर्मेट के बजाय 2 शिफ्ट में आयोजित की गई थी। ये 11 अगस्त को हुई थी – पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक थी। दो शिफ्ट में एग्जाम करवाने की बात को लेकर बोर्ड ने कहा सभी कैंडिडेट्स बराबर हों इसके लिए दो अलग-अलग शिफ्ट बनाई गई थी। इसमें किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया गया था। NEET UG 2025 के परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक ये परीक्षा 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसके रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी से शुरू हुए थे।
NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन फीस
जनरल कैटेगरी: 1,700 रुपए
ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एनसीएल : 1,600 रुपए
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ थर्ड जेंडर: 1,000 रुपए
भारत के बाहर एग्जाम सेंटर चुनने वालों के लिए फीस 9,500 रुपए है।