गुरदासपुरः शहर में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। एक ताजा मामला मोहल्ला प्रेम नगर से सामने आया है। जहां चोरों ने एक घर को निशाना बनाया, वहां से नकदी और गहने लेकर फरार हो गए। जानकारी अनुसार एक परिवार रिश्तेदार से मिलने के लिए बाहर गया हुआ था। पीछे से चोरों ने दावा बोलते घर में घुस गए। घर के मालिक कमलजीत सिंह ने बताया कि जब वह घर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि चोर घर की दीवार फांदकर पहली मंजिल पर पहुंचे और वहां लेगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। पहली मंजिल पर स्थित बुटीक का शीशा तोड़ अंदर घुसे। वहां दरवाजा तोड़ने के बाद घर में दाखिल हो गए। घर में अलमारी तोड़कर वहां से 45 हजार रुपए की नकदी और तीन तोले के गहने लेकर फरार हो गए। जाते हुए चोर घर से कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए। उन्होंने बताया कि जिस तरह चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है ऐसे लग रहा है कि इसके पीछे किसी भेदी का ही हाथ हो सकता है। मालिक कमलजीत ने कहा कि उन्होंने चोरी की जानकारी थाना सिटी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।