बठिंडा : चाइना डोर के वजह से लगातार हादसे हो रहे है। इन हादसों में कई बार लोगों और पक्षियों की जान तक चली जाती है। सरकार की तरफ से पाबंदी के बावजूद फिर भी चाइना डोर की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। प्रतिबंधित चाइना डोर की बिक्री पर प्रशासन लगातार कार्रवाही कर रहा है। इसी के चलते पुलिस ने एक व्यक्ति को चाइना डोर सहित गिरफ्तार किया।
सीआईए स्टाफ वन के जांच अधिकारी जसविंदर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में चाइना डोर बेच रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने मेन चौक स्थित एक मकान में छापेमारी की और आरोपी को चाइना डोर सहित गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने एक कमरा किराए पर ले रखा था उन्हें वहां चाइना डोर बेच रहा था।
आरोपी से148 चाइना डोर बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में चाइना डोर कहां से लाया था। इसका खुलासा पुलिस रिमांड के बाद होगा।