मुंबईः एक्टर अल्लू अर्जुन हाल ही में संध्या थिएटर हादसे के चलते काफी चर्चा में रहे थे। यह घटना 4 दिसंबर, 2024 को एक्टर की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान हुई थी, जिसका परिणाम यह रहा कि रेवती नाम की एक महिला को अपनी जान गवानी पड़ी और उनके बेटे श्री तेजा अभी भी गंभीर हालत में हैं।
Hyderabad: Allu Arjun visits KIMs hospital to see Sritej, injured in #SandhyaTheatreTragedy #AlluArjun had sought permission from Ramgopalpet Police for same #BreakingNews #ToxicTheMovie #Pushpa2TheRule pic.twitter.com/L3zuWG0ban
— Encounter India (@Encounter_India) January 7, 2025
अब एक्टर अल्लू अर्जुन ने घायल बच्चे श्री तेज से हैदराबाद के बेगमपेट में KIMS अस्पताल में मुलाकात की। अल्लू अर्जुन ने घायल बच्चे के लिए अपनी चिंता व्यक्त की, जो घटना के बाद कई हफ्तों तक वेंटिलेटर पर था। श्री तेज के 24 दिसंबर तक ठीक होने के सकारात्मक संकेत मिले थे। श्री तेजा ने कथित तौर पर 20 दिनों तक प्रतिक्रिया न देने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी थी।
श्री तेज के पिता भास्कर ने अल्लू अर्जुन के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “बच्चे ने 20 दिनों के बाद प्रतिक्रिया दी। वह आज प्रतिक्रिया दे रहा है। उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन और तेलंगाना सरकार हमारा समर्थन कर रहे हैं।” श्री तेजा से मिलने के अलावा अल्लू अर्जुन अपने कानूनी दायित्वों को भी पूरा कर रहे हैं।
5 जनवरी, 2025 को अल्लू अर्जुन ने जमानत प्रक्रिया के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन जाकर नामपल्ली कोर्ट द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन किया। घटना के बाद अभिनेता को नियमित जमानत दी गई थी, लेकिन अदालत ने पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने सहित कुछ शर्तें लगाई थीं। वहीं मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी, 2025 को होनी है।