मोगाः गांव धुर कोट रणसिंह की ग्राम पंचायत ने अहम फैसला लेते कहा कि विकास काम शुरू करने से पहले गांव को नशा मुक्त बनाएंगे। गांव के महिला सरपंच करमजीत कौर और ग्राम पंचायत की ओर एक प्रस्ताव पास किया गांव के नौजवान को नशे से दूर रखने के लिए नशा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और 10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाएंगे। नशा करने वालों का फ्री में इलाज करवाया जाएगा। गांव में कोई भी दुकानदार 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति को तंबाकू, सिगरेट व दूसरे तंबाकू मिश्रित पदार्थ नहीं बेचेगा। उल्लघंना करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ 10,000 जुर्माना लगाया जाएगा।
कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वाले की जमानत नहीं देगा और न ही आरोपी को किसी भी सरपंच, पंच, नंबरदार या फिर गांव के किसी भी गणमान्य व्यक्ति द्वारा पहचान की जाएगी। महिला सरपंच करमजीत कौर ने बताया कि इस बार उनको सर्वसम्मति से गांव का सरपंच बनाया गया, जो कि कोई राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं है। गांव की कुल आबादी 6000 हजार है। मतदाताओं की संख्या 4200 है। पुलिस व प्रशासन के मदद से नशा तस्करों पर नकेल कसी जाएगी। अब गांव की पंचायत में नशे के खिलाफ प्रस्ताव पास हो गया है। गांव के गुरुद्वारा साहिब में अनाउसमेंट भी करवाया गया, ताकि सब तक बात पहुंच सके।