3 महीने बाद थी नौजवान की शादी
मोहालीः सेक्टर 86 में एक दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार रास्ते में गड्डे में थार पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान साहिल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि थार सवार साहिल लुधियाना निवासी अपनी मंगेतर, दोस्त व उसकी पत्नी के साथ घर जा रहा था।
इस दौरान रास्ते में ठेकेदार द्वारा सड़क की मरम्मत के निर्माण चलते थार गहरी खाई में पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में साहिल की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार साहिल की 3 महीने बाद शादी तय थी, लेकिन मौत की खबर सुनते ही घर में शहनाई बजने की जगह माहौल मातम में बदल गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मोहाली थाना सुहाना पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि पंजाब में जैसे-जैसे कोहरा और ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। पिछले तीन दिनों से पंजाब के सभी हाईवे पर जीरो विजिबिलिटी है। इस दौरान घने कोहरे के चलते सुबह और रात के समय कई दुर्घटनाएं हो रही हैं।
