फगवाड़ा: पंजाब में घने कोहरे के सड़क हादसों में बढ़ौतरी शुरू हो गई है। वहीं ताजा मामला फगवाड़ा से सामने आया है। फगवाड़ा के होशियारपुर रोड के नजदीकी गांव जगजीतपुर में बस और जुगाड़ू रेहड़े में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
घायलों को इलाज के लिए फगवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार परिवार जुगाड़ू रेहड़े से जा रहा था। जैसे ही वह जगजीतपुर के पास पहुंचे तो सामने से आ रही निजी बस के साथ जुगाड़ू रेहड़े की आमने-सामने टक्कर हो गई। वहीं मृतक के परिजन रामपाल ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों से मिलकर वापस जा रहे थे तो रास्ते में उनकी बस से टक्कर होने के कारण हादसा हुआ है।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल वाले रेहड़े पर 5 लोग सवार थे, जिनमें से 3 की मौत और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारी ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। वहीं घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे है। पुलिस का कहना है कि घायलों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएंगी।
