12 तोले सोना, 2030 डॉलर, नगदी चोरी कर हुआ फरार
जालंधर,ens : चोरों द्वारा दिनदहाड़े घर में चोरी करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला रमदासपुर में चोर घर से सोने के गहने, नगदी, डॉलर, और यूरो चोरी करके ले गए। पीड़ित जमुना दास पुत्र रामलाल निवासी मोहल्ला रमदासपुर ने बताया कि वे टैक्सी चलाते हैं। गत सुबह सवारी लेकर नवांशहर गए थे। उनकी मोहल्ले में एक और कोठी है। पत्नी सुरजीत कौर 10 बजे घर को ताला लगाकर वहां चली गई। करीब 11:30 बजे वापिस आई तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर से आवाज आ रही थी, पत्नी ने आवाज लगाई कि अंदर कौन है तो अंदर मौजूद चोर उसे मारने दौड़ा। जिसके बाद वह गली में आ गई और शोर मचाया।
जिसके बाद चोर गली में भाग गया। उसके हाथ में एक गठड़ी थी। जब वो अंदर गई तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। चोर अलमारी में से गहने, कैश और 1350 कैनेडियन डॉलर, 550 यूरो एवं 130 यूएस डॉलर ले गया। उन्होंने कहा कि सोने के गहनों में एक हार, सोने की चेन, दो जोड़ी बालियां, एक जोड़ी झुमके, एक जोड़ी कॉट, चार अंगूठियां थीं। पीड़ित जमुना दास के मुताबिक उनका 12 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने बताया कि चोर ने ताले खोले नहीं, बल्कि उखाड़ दिए थे। अलमारी, बॉक्स बेड, पेटियों तक की तलाशी ली गई थी।
