स्कूल-कॉलेज बंद, 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, High Alert जारी

स्कूल-कॉलेज बंद, 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, High Alert जारी स्कूल-कॉलेज बंद, 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, High Alert जारी

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवात ‘दाना’ के खतरे को देखते हुए राज्य के आठ जिलों में 23 से 26 अक्टूबर तक स्कूल और कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया है।इस दौरान सरकार ने तटीय इलाकों में संभावित नुकसान की आशंका के चलते हाई अलर्ट जारी कर दिया है। तूफान के चलते रेलवे ने 150 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इन जिलों में दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुरा, हुगली, हावड़ा और कोलकाता शामिल हैं। नौका सेवाएं भी निलंबित रहेंगी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि चक्रवात 24 से 25 अक्टूबर के बीच ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों से टकरा सकता है। चक्रवात के दौरान 100-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। इसके मद्देनजर मछली पकड़ने की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है और तटरक्षक बल राहत कार्यों के लिए पूरी तरह से तैयार है। सरकार ने सतही परिवहन और नौका सेवाओं के संचालन पर भी निगरानी बढ़ा दी है।

कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारी भी चक्रवात के संभावित प्रभाव से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं। एयरपोर्ट निदेशक प्रवत रंजन बेउरिया ने बताया कि एयरपोर्ट परिसर की जल निकासी व्यवस्था और अन्य बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया जा रहा है। भारी बारिश और तेज हवाओं की स्थिति में एयरपोर्ट के संचालन पर असर पड़ सकता है, और स्थिति की समीक्षा के लिए आगामी बैठकें तय की गई हैं।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *