जालंधर, ENS। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में चौथे आरोपी की पहचान हो गई है। चौथे आरोपी की पहचान जीशान अख्तर के रूप में हुई है, जो जालंधर में नकोदर के गांव शकर का रहने वाला है। माना जा रहा है कि जीशान फोन पर तीनों शूटर को डायरेक्शन दे रहा था। सूत्रों के मुताबिक जीशान अख्तर इसी साल 7 जून को पंजाब की पटियाला जेल से बाहर आया था। जेल में ही रहते समय ही वो लॉरेंस गैंग के गुर्गों के संपर्क में आया था।


फिलहाल पुलिस घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद चौथे के तलाश में जुटी है। दो आरोपियों को पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आज दोनों कोर्ट में पेश किया गया। जहां, अदालत ने एक को 7 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया जबकि एक आरोपी जिसका नाम धर्मराज कश्यप है, उसके जांच का निर्देश दिया है। कश्यप ने अदालत के सामने खुद को नाबालिग बताया है।
