गुरदासपुर। सरपंची चुनाव के लिये चुनाव निशान लेने पहुंचे थे एक ही गांव के दो पक्षों की आपस में बहस बाजी हो गई, जिसके बाद वे एक-दूसरे के सामने ही भिड़ गये। भीड़भाड़ वाले बाजार में दोनों पक्षों का संबंध बालेवाल गांव से था, जिस वक्त गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए।
एक पक्ष के गांव मजूदा की सरपंच हरजीत कौर और मनिंदर सिंह ने कहा कि वे आईटीआई बटाला में चुनाव हिन्ह लेने गए थे वहीं दूसरे पक्ष के लोगों से भी बहस हुई और अब उन्होंने अपने पीछे गाड़ियां चलाकर हम पर हमला कर दिया और हमारी गाड़ी को तोड़ दिया और एक व्यक्ति को घायल कर दिया। जिसको लेकर बहस हुई जिसके बाद उन्होंने हम पर हमला किया और हमारे वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
वहीं, पुलिस अधिकारी बंद कैमरे के सामने यह कहते दिखे कि मामले बारे जांच चल रही है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, बाकी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।