श्री आनंदपुर साहिब। शिक्षा विभाग में पक्की भर्ती की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे बेरोजगार ईटीटी (टैट पास) 5994 अध्यापक यूनियन पंजाब ने शनिवार को बैरिकेड तोड़ जोरदार नारेबाजी करते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के आवास पर पहुंच गए। इस मौके पर कई अभ्यर्थी घायल भी हो गये।
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने 28 अगस्त 2024 को चंडीगढ़ में राज्य कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक में 30 अगस्त, शुक्रवार दोपहर को प्रोविजनल सूचियां जारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन जब तक सूचियां नहीं पहुंचीं। शुक्रवार शाम 5 बजे ईटीटी 5994 पर भड़के अभ्यर्थियों ने नंगल हाईवे पर जाम लगा दिया। कई किलोमीटर लंबे जाम के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने यूनियन को शनिवार दोपहर 12 बजे तक सूचियां जारी करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया था, लेकिन शनिवार दोपहर 12 बजे तक सूचियां जारी नहीं की गईं।
गुस्साए ईटीटी 5994 अभ्यर्थियों ने दोपहर 1 बजे शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के आवास की ओर मार्च किया। इस बीच पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें गंभीरपुर गांव में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की, लेकिन अभ्यर्थी बैरिकेडिंग तोड़ कर शिक्षा मंत्री के आवास तक पहुंच गये और मंत्री के दरवाजे के सामने धरना देकर बैठ गये।
इस मौके पर यूनियन के राज्य कमेटी सदस्य बागा खुडाल, परमपाल फाजिल्का, बलिहार सिंह, बंटी कंबोज, कुलविंदर ब्रेटा, डाॅ. परविंदर सिंह लाहोरिया, हरीश फाजिल्का और प्रैट बोहा ने कहा कि पंजाब के शिक्षा मंत्री झूठ से भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री अपनी बात पर खरे नहीं उतर रहे हैं।