मोहाली : बनूड़ शहर का नाम विश्व स्तर पर चमकाने वाले हरफान मोला कबड्डी खिलाड़ी जगदीप मीनू की असामयिक मृत्यु से खेल जगत और उनके परिवार में शोक की लहर है। जगदीप मीनू को कुछ दिन पहले सांप ने काट लिया था। जिसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
पार्षद भजन लाला नंदा ने जानकारी देते हुए बताया कि जगदीप मीनू पुत्र हड़ैत राम कुछ दिन पहले मवेशियों के लिए चारा काटने गया था। इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। उसे पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहा उसकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पीड़िता अपने पीछे दो बच्चे और पत्नी छोड़ गया है।
मीनू की इस दर्दनाक मौत से पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई है। खिलाड़ी बब्लू बनूड़ ने बताया कि मीनू ने स्कूल के दिनों से ही 45 किलोग्राम वर्ग से उसके साथ खेलना शुरू कर दिया था। जिसके बाद मीनू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बनूड़ का नाम मीनू के सिर पर चमकता था क्योंकि बनूड़ की टीम का नाम हर जगह उसके सिर पर होता था।
मीनू का चयन श्री चमकोर साहिब अकादमी में होने के बाद उसने विडो स्टोन खेलना शुरू कर दिया। इसी दौरान उसकी अपने साथी खिलाड़ी से अनबन हो गई और उसने अकादमी को अलविदा कह दिया। अब वह ओपन खिलाड़ी के तौर पर खेल रहा था।
बब्लू ने बताया कि जगदीप पिछले दिनों मुंबई में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में पंजाब टीम की ओर से खेलने गया था। जिसने दूसरे स्थान पर जीतकर लौटी है। जगदीप की मृत्यु की खबर से बड़ी संख्या में खेल जगत से जुड़ी हस्तियां भी पीड़ित परिवार से दुख बांटने आ रही हैं। प्रमुख कबड्डी खिलाड़ी और पीएसएचसी के वाइस चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह विक्की घनौर ने कब्बडी खिलाड़ी की मौत पर परिवार के साथ गहरा दुख व्यक्त किया है।
