मोगाः जिले में क्राइम की वारदातों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हथियारों के जखीरे से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी में एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोगा के गांव खुखराना दाना मंडी में एक मारुति कार में सवार 4 लोग किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े है और उनके पास भारी मात्रा में असला मौजूद है।
एसएसपी ने कहा कि सीआईए टीम ने मौके से मारुति कार में सवार 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान सुच्चा सिंह वासी फतेहगढ़ पंजतूर मोगा, जसपाल सिंह वासी फिरोजपुर, सचिन उर्फ भट्टी वासी कुंडे जिला फिरोजपुर और गौतम कुमार वासी सुंदर नगर कोट इसे खां जिला मोगा के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 6 पिस्टल, 7 मैगजीन और 41 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि चारों आरोपी फिरोजपुर जेल में इकठ्ठे थे और फिरोजपुर के सागर गैंग के साथ इनकी रंजिश है। एसएसपी ने कहा कि तीन आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज है। जिसमें सुच्चा सिंह पर 7 मामले दर्ज है, जसपाल पर 5 मामले दर्ज है और सचिन पर 3 मामले दर्ज है। आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि और कुछ खुलासे हो सके।