गुरदासपुरः पिस्तौल की नोक पर पेट्रोल पंप से तेल डलवाकर भागने वाले पांच युवकों की लोगों की ओर से छित्तर परेड़ करने का वीडियों सामने आया है। जिसमें लोग लुटेरों की जमकर छित्तरपरेड़ करते दिख रहे है। जिसके बाद लोगों ने आरोपियों को पुलिस के हवाले सौंपा है।
Punjab: पंप से पेट्रोल डलवाकर भागे लुटेरों की हुई जमकर छित्तर परेड़, देखें वीडियो#Punjab #huge #robbers #ran #after #filling #petrol #pump #watch #video #ENCOUNTERNEWS pic.twitter.com/wOQ3m0ZzoW
— Encounter India (@Encounter_India) August 9, 2024
जानकारी अनुसार बटाला पुलिस के अधीन आते थाना घुमान के दड़ावाली पेट्रोल पंप से वीरवार दोपहर दो बजे पिस्तौल की नोक पर बिना पैसे दिए 5 युवक पेट्रोल डलवाकर भाग गए थे। सेल्समैन ने बताया कि आरोपी उनके पास गाड़ी लेकर पहुंचे और टंकी फुल करने को कहा।
जब पैसे मांगे तो लुटेरों ने पिस्तौल दिखा कर बिना पैसे मौके से फरार हो गए। इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते 24 घंटे के अंदर ही पांचों आरोपियों को गाड़ा, पिस्तौल व तेजधार हथियारों सहित काबू कर लिया।
