मोगा : नशा पंजाब के नौजवान वर्ग को दीमक की तरह खा रहा है। पंजाब में नशे का कहर लगातार जारी है। हर रोज युवाओं द्वारा नशा करते की वीडियो वायरल होती रहती है। ऐसा ही वीडियो मोगा से सामने आया है। जहां सड़क पर नशे से धुत लड़खड़ाते युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पंजाब सरकार की नशा मुक्त मुहिम पर पानी फेरता यह वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है। जब इस वीडियो को लेकर पड़ताल की तो पता चला कि ये मोगा के इंद्रा कॉलोनी रोड की वीडियो बताई गई। वायरल वीडियो में एक युवक नशे में धूत जो कि अपने पैरों पर भी खड़े होने में असमर्थ दिखाई दे रहा है।
इंद्रा कालोनी के निवासियों ने कैमरे के आगे ना आकर शर्त पर जानकारी दी कि यहां अक्सर ऐसे ही लोग देखने को मिल जाएंगे। फिलहाल इस वीडियो में जो नौजवान नशे में धूत दिखाई दे रहा है, उसने कौन सा नशा किया है इसकी पुष्टि नहीं कर सकते है।
