जयपुर : आगरा से ग्वालियर की ओर जाते एक टैंकर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। यह घटना सागरपाड़ा चेक पोस्ट के पास हुई है। इस हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान जगदीश (22) पुत्र हुकुम सिंह कोली और नहनो (22) पुत्र नत्थी कोली के तौर पर हुई है।
बाइक को टक्कर मारने के बाद टैंकर सड़क किनारे कॉलोनी के एक मकान में जा घुसा। घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए। लोगों परिवहन विभाग की अस्थाई चेक पोस्ट में आग लगाने के साथ तोड़फोड़ कर दी। घटना के बाद आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों ने जाम लगा दिया है। वहीं मौके पर तनावपूर्ण हालात के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।