रांची: झारखंड के रांची जिले में एक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।मृतक की पहचान पवन मुंडा के तौर पर हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के कांके थाना अंतर्गत बुकरू चौक के पास का है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक सवार ने पवन मुंडा को टक्कर मार दी। आनन-फानन में मुंडा को अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने 2 बाइक सवारों को पकड़ लिया है। पवन की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।