लुधियानाः बीच बाज़ार गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। मामले की सीसीटीवी फुटेज भी आई है। जिसमें की कुछ लोग बाज़ार लोगों को रोक-रोक कर उन्हें पीट रहे हैं। आरोप है कि कुछ लोग हफ्ता वसूली की मांग करते है और मना करने पर उन्हें पीटा जा रहा है। वहीं बाज़ार के लोगों ने एकजुट हो गुंडागर्दी करने वालों को पकड़ना चाहा तो वह भाग गए। जिनमें एक को पुलिस ने क़ाबू कर लिया है।
मामला लुधियाना के डाबा थाने के अधीन आते गुरमेल नगर का है। वहां के रहने वाले संदीप कुमार ने बताया कि मामला बीते शनिवार शाम का है। मोहल्ले के बाज़ार में कुछ लोगों ने आकर बीच बाज़ार गुंडागर्दी शुरू कर दी। बदमाशों के पास तेजधार हथियार भी थे। जो राहगीरों को घेर-घेर कर उन्हें पीटने लगे। कुछ व्यापारी तो डर के कारण दुकान बंद कर घर चले गए।
संदीप ने बताया कि बदमाश अक्सर मोहल्ले में आकर हफ्ता वसूली की मांग करते हैं। शनिवार शाम को भी 4-5 अज्ञात लोग हथियार लेकर आए और राहगीरों को घेर घेर पीटना शुरू कर दिया। लोगो ने एकजुट होकर बदमाशों का विरोध करते उन्हें पकड़ना चाहा तो वह भाग गए। जिनमें एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी घुनाई की। लोगों ने पूरे घटना की शिकायत थाना डाबा में की और क़ाबू किए बदमाश को पुलिस को सौंप दिया।
थाना डाबा के एसएचओ सुखजिंदर सिंह चहल ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जहां तक लगता है मामला हफ़्ता वसूली नहीं बल्कि आपसी रंजिश का है। मामले में एक व्यक्ति को क़ाबू कर लिया है। जबकि बाकी की तलाश जारी है। पूरे मामले की जांच के बाद बनती करवाई करेंगे।