आनंदपुर साहिबः लोकसभा चुनावों को लेकर आज 7वें चरण की वोटिंग चल रही है। पंजाब में वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। सभी बड़े नेता अपने परिवार के साथ अपने वोट का इस्तेमाल कर रहै है। वहीं कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपनी वोट का इस्तेमाल किया। उन्होंने वोट डालकर पंजाब के लोगों को भी वोट डालने की अपील की। साथ ही उन्होंने पंजाब के लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने का भी सेदेश दिया।
वहीं मशहूर पंजाबी गायक व भाजपा के नेता हंस राज हंस ने भी अपनी वोट का इस्तेमाल किया। मतदान केंद्र पर अपनी वोट डालने के बाद वहां लोग हंस राज हंस के साथ फोटो खिंचवाते हुए नज़र आए।
