राजस्थानः राजस्थान के कोटा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादी समारोग को लेकर दो ग्रुप आपस में भिड़ गए। इस झड़प को दोरान 22 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घटना के बाद बारात में हड़कंप मच गया ओर लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार शादी में डांस को लेकर कुछ युवकों से झगड़ा हो गई, इसके बाद दूसरे ग्रुप के कुंभराज मेघवाल और कमल केवट ने अमन सिंह राजपूत के पेट में चाकू मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। इसके बाद घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार सुबह अमन सिंह राजपूत ने दम तोड़ दिया। वहीं उसके गणेश राठौड़ का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने सिंटा गांव के कुंभराज मेघवाल और बालिता क्षेत्र के कमल केवट के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।a
