नई दिल्लीः राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को एनडीए में तगड़ा झटका उस वक्त लगा, जब बिहार की सीट शेयरिंग में उनको एक भी सीट नहीं मिली। चर्चा है कि इससे वह काफी ज्यादा नाराज हो गए हैं और एनडीए से बाहर जाने का विचार कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पशुपति पारस ने आज यानी मंगलवार सुबह-सुबह मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। वह थोड़ी देर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी घोषणा कर सकते हैं। इतना ही नहीं उनके महागठबंधन में जाने को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पारस ने अभी तक महागठबंधन में जाने का विचार नहीं किया है। आगे के भविष्य के लिए वह अपनी पार्टी के नेताओं के संग विचार-विमर्श करेंगे। पटना में जल्द ही वह पार्टी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।

बता दें कि लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया। बीजेपी ने सोमवार (18 मार्च) की शाम को दिल्ली मुख्यालय से सीट शेयरिंग की जानकारी दी। बीजेपी महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने बताया कि इस बार बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 17 सीटों पर तो वहीं जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गठबंधन में शामिल चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को 5 सीटें तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो और जीतन राम मांझी की हम को एक-एक सीट मिली है। हैरानी वाली बात ये रही कि बिहार एनडीए में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा को एक भी सीटें नहीं मिलीं।