बिहार: गया जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला की शादी उसके ससुरावालों ने महिला के प्रेमी से करा दी. महिला के दो बच्चे हैं. उसका अफेयर एक युवक से चल रहा था. महिला और उसका प्रेमी कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे. इसके बाद ससुरावालों ने शादी कराने का फैसला कर लिया.
जानकारी के अनुसार, गया जिले के मोहड़ा प्रखंड के सेवतर गांव में अपनी ससुराल में रहने वाली महिला अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली. महिला के दो बच्चे हैं. उसके ससुराल वालों ने उसकी शादी उसके उसी प्रेमी से करा दी. इस दौरान ससुरालियों ने महिला के मायको वालों को भी बुलाया. सभी की मौजूदगी में दोनों की शादी मंदिर में करा दी गई.
दरअसल, महिला की सास घर के आंगन में झाड़ू लगाते हुए अपनी बहू के कमरे तक पहुंच गई. इस दौरान सास ने देखा कि बहू के कमरे में कोई अनजान युवक भी सो रहा है. यह देख महिला की सास ने शोर करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर घर के लोग तुरंत मौके पर आ गए. इसके बाद युवक की नींद खुल गई और वह उठकर बैठ गया.
