ऊना/सुशील पंडित:दौलतपुर चौक के एक पैट्रोल पंप मालिक ने ट्रक ऑपरेटर पर डीजल के पैसे मारने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंप मालिक कुसुम बिंदु पत्नी आर आर जसवाल ने आरोप लगाया है कि अमित ठाकुर पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी चलेंट ने उनके पंप से अपने ट्रकों में ईंधन भरवाया और पैसे नहीं दिए। ऐसा मालूम होता है कि ट्रक ऑपरेटर पंप से तेल का उधार करता था। जब पैसे देने की बात आई तो उसने चैक पर फर्जी खाता नंबर लिखकर पंप के साथ धोखाधड़ी कर डाली।
कुसुम का दावा है कि अमित ठाकुर ने उन्हें 1,15,597 रू का एक चैक दिया था। आरोपी ने उस चैक के ऊपर गलत अकाउंट नंबर दर्ज कर दिया जिसके चलते राशि का भुगतान नहीं हो पाया। अमित ठाकुर के बैंक ने चैक मोड़ दिया। कुसुम का आरोप है कि अमित ठाकुर ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गगरेट पुलिस ने आरोपी अमित ठाकुर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया है।
