जालंधर, ENS: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शहर में ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। दरअसल, लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए रुट डायवर्ट किया है। इस दौरान जारी रुट प्लान के तहत टी प्वाइंट नकोदर चौंक से मिलकबार चौंक तक हैवी व्हीकलों की एंट्री बंद कर दी गई है।

नकोदर चौंक से गुरु नानक मिशन चौंक, टी प्वाइंट एपीजे कॉलेज से चुनमुन चौंक, मसंद चौंक से मिलकबार चौंक, गीता मंदिर से ट्रैफिक सिंग्लन लाइट और चुनमुन मॉल तक आवाजाही बंद रहेंगी। वहीं मोड़ प्रतापपुरा नकोदर रोड़ से सिटी इस्टीच्यूट अर्बन स्टेट कूल रोड़ तक रुट डायवर्ट किए गए है। पुलिस ने बताया कि सुबह 7 बजे से 2 बजे तक जालंधर बस स्टैंड की ओर आने वाले हैवी व्हीकल करतारपुर की ओर से आने वाले रास्तों का इस्तेमाल करेंगे।

