नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के नीमच के एक गांव में अचानक खेत में मगरमच्छ पहुंच गया। आपको बता दें कि यह पूरा मामला गरासिया खेड़ी गांव का है जब किसान अपने खेत में गया तो उसको खेत में मगरमच्छ दिखाई दिया। उसने इसकी सूचना तुरंत अन्य ग्रामीणों को दी। इसके बाद वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। 12 फीट लंबा मगरमच्छ देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
वन विभाग की टीम सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर गांधी सागर जलाशय में छोड़ दिया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि एक किसान के खेत में मगरमच्छ आ गया है। मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से करीब 12 फीट लंबे मगरमच्छ का कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया। जिसे गांधी सागर बांध में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।
