जालंधर, ENS: महानगर में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के निर्देशों पर जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा द्वारा चप्पे-चप्पे पर हाईटेक नाके लगाए गए हैं। इस ट्रैफिक पुलिस कर्मी और सीनियर पुलिस अधिकारी नाकेबंदी पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर में शाम के समय बढ़ रही क्राइम व्यवस्था को रोकने के लिए नाकेबंदी की हुई है।
पुलिस अधिकारी IPS अदित्या ने बताया कि शाम के समय क्राइम की वारदातों के काफी मामले सामने आ रहे थे, इसे भी चलते पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के निर्देशों पर आज मेन चौकों पर नाकेबंदी कर सख्ती से वाहनों की चेकिंग की जा रही है। यह नाकेबंदी शाम 8 बजे तक रहेगी। इस दौरान नाके पर एसीपी, एडीसीपी, एसएचओ सहित कई पुलिस अधिकारी नाके पर तैनात है। उन्होंने बताया कि 31 नाके लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस नाकेबंदी में 700 मुलाजिम तैनात किए गए हैं।
