ऊना/सुशील पंडित: नशा मुक्त ऊना अभियान द्बारा आज बंगाणा ब्लॉक की मासिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार ने की उन्होंने इस अवसर पर सभी ब्लाक प्रशासन का धन्यवाद प्रकट किया की उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कार्य के कारण ही ग्राम पंचायत दोबड़ नशा मुक्त घोषित हुई है इसके साथ अब तक के हुए कार्यों पर विस्तृत जानकारी सभी विभाग से ली गई और उसके ऊपर चर्चा की गई बंगाणा ब्लॉक के सभी कॉलेज और आईटीआई के नोडल ऑफिसर से भी उनके कॉलेज और आईटीआई में चल रही एक्टिविटी पर बात हुई की कैसे कॉलेज और आईटीआई के नोडल ऑफिसर और पीयर्स लीडर्स बच्चों के साथ नशा मुक्त ऊना अभियान के अन्तर्गत करवाई गई। ट्रेनिंग के बाद कैसे काम कर रहे हैं ग्राम पंचायत और स्कूलों में लगने वाले नशा मुक्त ऊना अभियान के बोर्ड और संदेश भी जल्दी त्यार होने वाले हैं जिस से नशा न करने और बेचने के संदेश हर जगह लगने वाले है सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दे दिया गया है ।अब थाना कलां और बंगाणा हॉस्पिटल में नशे के मरीजों का इलाज़ शुरु होने वाला है।
सभी ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव से फिर एक बार निवेदन किया गया है की वह अपनी अपनी पंचायत में चल रहे हर घर दस्तक अभियान को सफल बनाने में नशा मुक्त ऊना अभियान की टीम और बंगाणा ब्लॉक प्रशासन का सहयोग करे।
इस मौके पर नशा मुक्त ऊना अभियान के प्रोग्राम अधिकारी सतपाल रणावत, प्रिंसिपल राजकीय महाविद्यालय बंगाणा, चौकी मनियार, सभी आईटीआई के प्रिंसिपल, बीईईओ बंगाणा, जोल, तहसील वेलफेयर अधिकारी, बीडीओ बंगाणा, सीडीपीओ बंगाणा, तहसीलदार बंगाणा, नशा मुक्त ऊना अभियान के स्कूलों के प्रोग्राम ऑफिसर संजीव पराशर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहेl
