ऊना/सुशील पंडित: विकास खंड हरोली में कार्यरत अधीक्षक भूषण शर्मा की सेवानिवृति के उपलक्ष्य में बिदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर खंड अधिकारी मुकेश ठाकुर ने अधीक्षक भूषण की सेवाओं को सराहनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि मिलनसार व्यक्तिव के धनी अधीक्षक अपने कार्य को भी पूरी कर्तव्यनिष्ठा से करते रहे।
जिला ऊना अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रधान रजनीश शर्मा ने कहा कि अधीक्षक भूषण शर्मा का कर्मचारी वर्ग के काबिले तारीफ व्यवहार रहा है इसलिए सभी कार्य बेहतर तरीके से चलते रहे। उन्होंने सेवानिवृति पर उनके खुशहाल परिवार जीवन की कामना की ।
