जालंधर, ENS: आज पूरे भारत समेत जालंधर में प्रभु यीशू का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रभु यीशु के जन्मदिन को लेकर सुबह से ही गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा की गई। क्रिसमस पर चर्च व ईसाई संस्थानों को आकर्षक ढंग से रंगों, लाइटों व झालरों से सजाया गया है। वहीं इस अवसर पर नीटू शटरां वाला अलग अंदाज में नजर आया।
दरअसल, क्रिसमस के अवसर पर नीटू शटरां वाला सांता क्लॉज बनकर नहीं बल्कि शक्तिमान बन मॉडल टाउन में दिखाई दिया। इस दौरान नीटू शटरां वाले ने शक्तिमान की ड्रेस में बच्चों को गिफ्ट बांटे। इस दौरान नीटू शटरां वाला बच्चों के साथ गिफ्ट बांटकर खुशी मना रहा है।
