जालंधर/वरुणः नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं सरकार ने वार्डबंदी का जो कच्चा ड्राफ्ट तैयार किया था, उसे बगैर बदलाव के जनता से ऐतराज और सुझाव मांगने के लिए नोटिफाइड किया गया है। 15 जून यानी आज से इस ड्राफ्ट के अनुसार तैयार किए गए वार्डों के नक्शे नगर निगम में डिस्प्ले कर दिए जाएंगे। तमाम पूर्व पार्षदों के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता और वेलफेयर सोसाइटी सहित तमाम शहरवासी यह नक्शे देख सकेंगे। अभी तक जितनी भी वार्ड बंदी फाइनल की गई है, लोगों के देखने के लिए वार्डों के नक्शे नगर निगम की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए जाते हैं, जिस कारण लोगों को नगर निगम के दफ्तरों में ही आना पड़ता है।
इस बार नगर निगम के चुनाव 85 वार्ड में होने हैं। राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 16 महीने से नगर निगम चुनाव का इंतजार हो रहा है। जहां वर्ष 2017 में नगर निगम हाउस का कार्यकाल खत्म होने से तीन महीने पहले ही नए हाउस का चुनाव हो गया था। अकाली-भाजपा सरकार के चुने हुए हाउस का कार्यकाल खत्म होने के बाद जनवरी महीने में कांग्रेस में अपने वाले हाउस को शपथ दिलाई थी। वार्डबंदी के जिस कच्चे ड्राफ्ट को मई में डी-लिमिटेशन बोर्ड के सामने रखा गया था। उसी के अनुसार नक्शे डिस्प्ले होंगे।
आम आदमी पार्टी में पहले वार्डबंदी के दौरान विधानसभा हलका पश्चिम के विधायक शीतल अंगुराल और सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा ने वार्डों में टिकटें देनी थीं, अब सुशील रिंकू को लोकसभा उप चुनाव जिताने के लिए जिन कांग्रेसी नेताओं को आप जॉइन करवाई गई थी, उनमें से जो लोग टिकट के लिए सक्रिय हैं, उनके अनुसार कच्चे ड्राफ्ट में बदलाव के बाद फाइनल नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। इसके लिए नेताओं से मौजूदा वार्ड के नक्शे को लेकर एतराज और सुझाव लिए जाएंगे। फिर इनके आधार पर बदलाव संभव है। कई जनरल नेताओं ने आप जॉइन कर ली थी, लेकिन वर्तमान में उनके वार्ड आरक्षित श्रेणी में आते हैं, इन नेताओं को जगह बनाकर देने के लिए वार्ड में बदलाव की राजनीतिक लॉबी में संभावना जाहिर की जा रही है।
