नई दिल्ली : अप्रैल महीने में लोगों को गर्म मौसम ने डरा दिया था। यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार बहुत गर्मी पड़ेगी। लोग सोच रहे थे कि मई-जून में इस बार भयंकर गर्मी और चिलचिलाती धूप नजर आने वाली है. लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे मौसम का मिजाज बदल गया है और अब अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी पड़ने के बाद मई में देश कई हिस्सों में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है।
भारत के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों बारिश हो रही है। कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ ओले भी पड़ रहे हैं. वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम में आए इस बदलाव ने लोगों को उमस भरी गर्मी और कड़ी धूप से राहत पहुंचाई है. बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट आ गई है और मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों तक भारत के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं और कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान की भी संभावना है।
IMD की मानें तो नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में आने वाले दो-तीन दिनों में हल्की बारिश हो सकती है. असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में छिटपुट बौछारें और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 7 से 10 मई के बीच दक्षिण पूर्व प्रायद्वीप के अलग-अलग स्थानों में तूफान के साथ भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। लोगों को 7 मई से पहले सभी कोसुरक्षित स्थानों पर लौटने की चेतावनी दी है।