नवांशहरः जिले के मेहली गांव में शराब के ठेके पर व्यक्ति का कत्ल होने का मामला सामने आया है। पुलिस को दर्ज करवाए गए पर्चे के अनुसार संदीप सिंह पुत्र किरपाल सिंह निवासी गांव मेहली ने बताया कि उसके पिता किरपाल सिंह रात को घर से यह कहकर निकले थे कि वह विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र चरणजीत सिंह निवासी गली नंबर-1, बसंत नगर फगवाड़ा से उधार दिए पैसे लेने जा रहे है। पीड़ित ने बताया कि काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचे तो वह उन्हें ढूढंने के लिए निकल गया।
इस दौरान जैसे ही वह मेहली में शराब के ठेके के पास पहुंचा तो उसने देखा कि विक्की उसके पिता किरपाल सिंह के साथ बहस कर रहा था। पीड़ित का आरोप है कि देखते ही देखते विक्की ने उसके पिता के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसके कारण उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उक्त विक्की स्वीफ्ट कार में सवार होकर मौके से फरार हो गया। पुलिस के द्वारा घटना की जगह पर पहुंच कर मामले की जांच की जा रही है।