घालूवाल में हुए  गोलीकांड में 6 गिरफ्तार

घालूवाल में हुए  गोलीकांड में 6 गिरफ्तार

ऊना/ सुशील पंडित: बीती 31अकतुवर 2023 की शाम घालूवाल में एक व्यक्ति को निशाना बनाकर उसकी गाडी पर 2 अंजान युवकों द्वारा तीन रौंद फायर किए थे जिसमें शिकायतकर्ता बाल बाल बच गया था परंतु उसके एक साथी को हाथ में गोली लगी थी । शिकायतकर्ता के अनुसार उसे लुधियाना जेल मे बंद एक कैदी द्वारा व्हाट्सएप काल करके 15 लाख की फिरौती मांगी गई । परंतु उसने फिरौती के पैसै देने से इंकार कर दिया । जिस पर उक्त बंदी कैदी द्वारा दो नाकबपोश शूटर भेजकर शिकायतकर्ता पर फायरिंग करवाई, जिसमें वह वाल वाल बच गया व उसके एक साथी को गोली लगने से हाथ मे गंभीर चोट लगी। 

शिकायतकर्ता के अनुसार उसी के पास काम करने वाले एक लडके ने मुख्य आरोपी जेल में बंद कैदी को इसका मोबाईल न0 दिया था व पहले भी एक दो बार वात करवाई थी । जिस कारण यह पहले से ही उक्त मुख्य आरोपी को जानता है व पहले दोनो इकट्ठे भी एक दूसरे के लिए काम करते थे । परंतु कुछ समय से दोनों में मतभेद थे । गांव घालुवाल में फायरिंग होने के बाद इलाके से शिकायतकर्ता का भतीजा सुमित जसवाल उर्फ काकू नामक लडका जो शिकायतकर्ता के पास काम करता था व जेल मे बंद कैदी के इशारे पर काम कर रहा था फरार हो गया । 

काकू के साथ एक अन्य लडका लखविन्द्र उर्फ अभि उर्फ पहलवान (27)पुत्र राम स्वरूप निवासी गांव लोअर बढेडा तह0 हरोली जिला ऊना भी घटना के बाद उसके साथ ही फरार हो गया । घटना की सूचना मिलते ही उप-पुलिस अधीक्षक मोहन रावत दलबल सहित साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सारी जानकारी जुटाकर फोरेंसिक टीम की मदद से सबूत इकट्ठे किए गए व फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की कमान हरोली पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार संख्यान को सौंप दी गई। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर के दिशा-निर्देशों पर थाना प्रभारी हरोली की अगुवाई में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया।

पुलिस ने हमीरपुर, पंजाब के कपूरथला, जालधंर, व हरियाणा के अंबाला व अन्य कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई । आखिरकार पुलिस की एक टीम ने सहायक उप निरीक्षक तेजिन्द्र के नेतृत्व में एक आरोपी लखविन्द्र उर्फ अभि उर्फ पहलवान को अंबाला से पकड़ लिया। जिससे पुलिस ने पूछताछ की तो उसने घटना में अपनी संलिप्तता व अन्य साथियों के संबंध में भी कुछ जानकारी दी । पुलिस ने लखविन्द्र को गिरफतार करने के बाद धर्मपुर से एक अन्य युवक वंश रायजादा (19) पुत्र विपन कुमार निवासी गांव धर्मपुर तहसील हरोली जिला ऊना को जो आरोपी सुमित जसवाल उर्फ काकू की मदद कर रहा था को भी गिरफतार कर लिया। इसके पश्चात पूछताछ में पुलिस को आरोपी सुमित जसवाल उर्फ काकू(29) पुत्र तिलक सिंह निवासी गांव व डा0 सलोह तहसील व थाना हरोली जिला ऊना के छुपे होने की सूचना मिली जिसे पुलिस ने खरड़ से गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस द्वारा सभी से कड़ी पूछताछ की गई । पुलिस ने छोटी छोटी कड़ियां जोडते हुए शूटरों की पहचान कर ली व पहले एक शूटर सतबिंदर उर्फ छिन्दू (28)पुत्र राम लुभाया निवासी गाँव व डा0 मोरांवाली तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर (पंजाव) से गिरफ्तार किया । उसके बाद मुख्य शूटर लवदीश संधू उर्फ लव(23) पुत्र जिन्द्रपाल निवासी महेडू फगवाड़ा जिला कपूरथला(पंजाब) को देर शाम  गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुख्य शूटर ने घटना में प्रयोग किया गया पिस्टल व 4 रौंद अपने एक दोस्त के पास दीवाली के दिन छुपाकर रखे था।जिस की पहचान लवप्रीत कुमार(26) पुत्र सोम लाल निवासी काला सिंघा आलमगीर जिला कपूरथला (पंजाब) के रूप में हुई है। लवप्रीत को भी देर शाम पुलिस ने काला सिंघा से गिरफ्तार कर लिया व घटना में प्रयोग किया पिस्टल व 4 रौंद भी बरामद किए हैं । आज आरोपियों को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड हासिल करने की तैयारी में है ।