नई दिल्लीः अमेरिका ने आज भारत से आने वाले माल पर 50 प्रतिशत तक के भारी-भरकम टैरिफ लागू कर दिया है। यह नया टैरिफ भारत के लगभग ₹5.4 लाख करोड़ के एक्सपोर्ट को प्रभावित कर सकता है। 50% टैरिफ से अमेरिका में बिकने वाले कपड़े, जेम्स-ज्वैलरी, फर्नीचर, सी फूड जैसे भारतीय प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे। इससे इनकी मांग में 70% की कमी आ सकती है। चीन, वियतनाम और मेक्सिको जैसे कम टैरिफ वाले देश इन सामानों को सस्ते दाम पर बेचेंगे। इससे भारतीय कंपनियों की अमेरिकी बाजार में हिस्सेदारी कम होगी।
Read in english:
ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि ट्रंप के नए टैरिफ के लागू होने के साथ ही अमेरिका में भारत के व्यापारिक निर्यात का मूल्य पिछले वर्ष की तुलना में 2025-26 में 40-45% तक गिर सकता है। थिंक-टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) का अनुमान है कि अमेरिका में उत्पाद निर्यात इस साल 2024-25 में लगभग 87 बिलियन डॉलर से घटकर 49.6 बिलियन डॉलर हो सकता है। भारत के साथ 70 अन्य देशों पर भी टैरिफ लागू हो गया। वहीं सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा कि वह किसानों, पशुपालकों, लघु उद्योगों के हितों से समझौता नहीं कर सकते। उन्होंने आगाह किया कि “हम पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन हम इसे सहन करेंगे।