मोगाः जिले के निहाल सिंह वाला के गांव हिम्मतपुरा का युवक कनाडा में लापता हो गया। व्यक्ति की पहचान 23 वर्षीय नवदीप सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नवदीप कनाडा के सरी में गाड़ी नदी में गिरने से लापता हुआ है। बताया जा रहा हैकि नवदीप सिंह अपने 4 दोस्तों के साथ कैंपिंग के लिए गया था। जहां अचानक गाड़ी फिसल कर नदी में जा गिरी।
इस घटना में नवदीप के 3 दोस्त तो किसी तरीके नदी से बाहर आ गए। लेकिन नवदीप सिंह गाड़ी के साथ नदी में बह गया। घटना की सूचना मिलती ही कनाडा के सरी की पुलिस के द्वारा नवदीप को ढूंढने के लिए टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। लेकिन अभी तक नवदीप का कुछ नहीं पता चल पाया है।